लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अपने सरकारी आवास पर आयोजित कार्यक्रम में 93 राजधानी सेवा और सात साधारण बीएस-6 बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये सभी बसें प्रदेश के अलग-अलग जिलों से दिल्ली के लिए जाएंगी।
जो जिले दिल्ली से दूर होंगे, वहां से दो-दो बसें चलाई जाएंगी। इनकी संख्या मांग के अनुरूप बढ़ाई जा सकेगी। राजधानी एक्सप्रेस बस सेवा का किराया सामान्य बस से 10 फीसदी अधिक होता है। इन बसों का स्टॉपेज कम रहता है। कार्यक्रम में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह व भाजपा के कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Comments are closed.