बांदा:भंडारा खाने के बाद लौट रही चार चचेरी बहनें की नदी में डूब गईं। मछुवारे ने दो बहनों को बचा लिया। जबकि दो बहनों की डूबने से मौत हो गई। पूरा मामला जनपद के पैलनी थाना अंतर्गत खपटिहा कला के सिमरन डेरा का है। जहां पर नोखेलाल और भूरा दोनो भाई भंडारा करा रहे थे तभी खपटिहा कला की रहने वाली चार चचेरी बहनें भंडारा खाने गई तभी खा कर वापस लौट रही बहनें नदी पार करते समय गड्ढे में समा गईं।चारो बहनों को डूबने लगी तो पास में मौजूद मछुवारे ने नदी में छलांग लगा दी और दो बहनों को बचा लिया।
जबकि दो बहनें डूब गईं। काफी प्रयास करने के बाद दोनों को नदी से बाहर निकाला गया लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।दो बेटियों की मौत की सूचना पर परिजनों में चीख पुकार मच गई। परिजनों ने शव को उठाने नहीं दिया। परिजन यही कह रहे थे कि नदी में गड्ढों की वजह से ये हादसा हुआ है। यही गड्ढे मौत का कारण बन रहे हैं।अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया की दो बहनों का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और उन्हें सरकारी मुआवजा के रूप में चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
Comments are closed.