हरियाणा: पानीपत जिले में शुक्रवार देर रात पानीपत-हरिद्वार नेशनल हाईवे पर एक तेज रफ्तार, अनिंयत्रित ट्रक ने छोटे हाथी को टक्कर मार दी।हादसा सानौली रोड पर हुआ। छोटे हाथी में 28 लोग सवार थे।हादसास्थल पर राहगीरों ने बचाव अभियान चलाया। राहगीरों ने ही कंट्रोल रूम नम्बर डायल 112 पर कॉल करके पुलिस को बुलाया। एम्बुलेंस में 16 लोगों को तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने चैकअप के दौरान 4 को मृत घोषित कर दिया। 12 को इलाज के लिए भर्ती कर लिया गया।
बाकी 12 घायलों को राहगीरों ने एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया।मिली जानकारी के अनुसार, जींद जिले के जुलाना थाना क्षेत्र के गांव कमाच खेड़ा से 28 लोग हरिद्वार स्नान करने के लिए छोटे हाथी में सवार होकर निकले थे। गांव के सरपंच संजय कुमार की ओर से इस परिवार को यात्रा पर ले जाया जा रहा था।मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों का पंचनामा भरवा कर सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवाया। आज पोस्टमार्टम होगा। वहीं ट्रक को काबू करके आगामी जांच शुरू कर दी है। ट्रक पानीपत का ही है, लेकिन आरोपी ड्राइवर अभी फरार है।
Comments are closed.