सीकर: खाटूश्यामजी में स्थित गोल्डन वाटर पार्क पिछले सालो से शहर के लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र है। यहां मनोरंजन के लिए नए रंग, नए अंदाज, नई राइड्स व आधुनिक साज-सज्जा के साथ चार चांद लगा रहे हैं। यहां पूरे दिन पानी में रहकर अलग-अलग राइड्स का मजा दोगुना हो जाता है जिससे मन को बड़ा सुकून मिलता खाटूश्यामजी नगरपालिका में रींगस रोड़ पर स्थित गोल्डन वाटर पार्क गर्मियों में लोगों के लिए आदर्श जगह है।
यहां का वेवपूल सबसे बड़ा और अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी पर बना हुआ है, जहां समुद्री लहरों का एक ऐसा आनंद प्राप्त होता है। यूँ तो विश्व विख्यात बाबा श्याम की धार्मिक नगरी खाटूश्यामजी के अद्भुत चमत्कार को लेकर भारत सहित दुनिया के कई देशों में करोड़ों-अरबों लोगों की आस्था का प्रतीक बना हुआ है।चिलचिलाती धूप में गर्मियों में राहत के लिए रींगस रोड़ स्थित “गोल्डन वाटर पार्क” को लेकर भी हो रही है। यहां सपरिवार पहुंचकर लोग रेन डांस और वेव पूल का मजा ले रहे हैं।
फ्रेंड्स के ग्रुप भी एंजाय करने के लिए यहां पहुंच रहे हैं। पानी की बौछारों के बीच नहाने का मजा ही कुछ और है। लहरों के बीच समुद्र का अहसास करने, ऊंचाई से फिसलते हुए ठंडे-ठंडे पानी के बीच पहुंचना। हफ्ते के अन्य दिनों के मुकाबले वीकेंड में यहां संख्या दोगुनी हो जाती है। वेव पुल यहां का सबसे बड़ा आकर्षण है।
इस वाटर पार्क की आकर्षक और नायाब अत्याधुनिक डिजाइन, विहंगम दृश्य, लोकेशन, कलाकृति, झुले और पार्क में स्थित एक से बढ़कर एक दिल को रोमांचित कर देने वाली पर्यटन संबंधी वस्तुएं सबसे अलग दिखती हैं। जैसे ही गोल्डन वाटर पार्क में कदम रखते हैं, ऐसा महसूस होता है जैसे हम भारत के प्राकृतिक स्थलो, कल-कल बहते हुए झरनों के बीच आ गए हो, और जब पार्क से निकलता है तो उसका रोम-रोम नई शक्ति और नई ऊर्जा से लबरेज रहता है।
Comments are closed.