रांची: सामाजिक – राजनीतिक कार्यकर्ता राजेश कुमार ने ‘आओ कभी चौराहे पर’ अभियान के तहत इस शनिवार राँची के अल्बर्ट एक्का चौक पर पोस्टर के माध्यम से उड़ीसा में हुए भीषण ट्रेन हादसे में घायल लोगों के जल्दी स्वस्थ होने के लिये लोगों से प्रार्थना करने की अपील की , और साथ हीं उन्होंने हादसे में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि दी।उन्होंने कहा कि यह दुख की घड़ी है और हमें मानव होने और मानवता का परिचय देना है।
जो लोग इस हादसे में मारे गये हैं हम उनकी आत्मा की शांति और घायल लोगों के जल्दी स्वस्थ होने की प्रार्थना करें। इस कठिन घड़ी में देश के लोगों को प्रभावित परिवारों के साथ खड़ा होना चाहिये और मानवीय संवेदना रखना चाहिये। अगर हमारे आस-पास इस घटना से प्रभावित परिवार हो तो उसकी हर संभव मदद करनी चाहिये।राजेश ने इस भीषण ट्रेन दुर्घटना की जाँच और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देनी की माँग की है।
Comments are closed.