दर-दर की ठोकरें खा रही बुजुर्ग महिला की पीड़ा सुनकर कमिश्नर,डीआईजी का पसीजा दिल
राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़
बाँदा।जब जनपद के तहसील दिवस में अपने बहु-बेटे के द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न की शिकायत लेकर तहसील में पहुंची जिसका नाम सुकीर्तन साहू सुनकर सभी अधिकारियों का दिल पसीज गया ।
विस्तार
घर से निकालने के उद्देश्य से आए दिन बहु-बेटे करते थे महिला के साथ मारपीट और गली गलौज जिससे परेशान महिला ने अधिकारियों आगे गुहार लगायी और वो सुनी भी गई ।
कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत दुर्गा बाजार की रहने वाली है बुजुर्ग सुकीर्तन है ।बुजुर्ग अब कमाने में असमर्थ हो गए है जिसकी वजह से उसके बच्चे उसको बोझ मन कर परेशान कर रहे थे ।
बुजुर्ग की लाचारी देख कमिश्नर आरपी सिंह तथा डीआईजी विपिन कुमार मिश्रा का दहला दिल और दिया तुरंत कार्यवाही का आदेश ।
लाचार बुजुर्ग की पीड़ा सुनने के बाद बहु-बेटे को कमिश्नर आरपी सिंह,डीआईजी विपिन कुमार मिश्रा ने तहसील दिवस में तलब किया
बहु-बेटे को फटकार लगाने के साथ दोबारा परेशान न करने की हिदायत दी ।
आयुक्त आरपी सिंह,डीआईजी विपिन कुमार मिश्रा ने सदर तहसील में सुनी संपूर्ण दिवस पर फरियादियों की समस्याएं और किए गए सभी के समाधान ।
उप जिलाधिकारी तथा क्षेत्राधिकारी नगर गवेन्द्र पाल गौतम, तहसीलदार पुष्पक आदि रहे मौजूद
एडीएम उमाकांत त्रिपाठी एवं अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने पैलानी तहसील में बोला धावा और कई मामलों का मौके पर कराया निस्तारण
Comments are closed.