अलीगढ: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित सात दिवसीय छात्रा व्यक्तित्व विकास शिविर का सोमवार को समापन हो गया। मुख्य वक्ता जयललिता ने विद्यार्थी परिषद के बारे में छात्राओं को अवगत कराया। उन्होंने सभी छात्राओं से पर्यावरण दिवस के अवसर पर हर घर एक पौधा रोपने व उसकी देखभाल करने की अपील की।शिविर में मेहंदी, कला, रंगोली, नृत्य, जूडो, कराटे, योगासन आदि का प्रशिक्षण दिया गया।
छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने व सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। विभाग छात्रा प्रमुख खुशी सिंह व अतिथियों ने प्रतियोगी छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य माधवी सिंह, प्रांत सह छात्रा प्रमुख जयललिता, विभाग छात्रा प्रमुख खुशी सिंह ने मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पित करके किया।
Comments are closed.