बरेली:शनिवार शाम 07:30 पर उत्तर प्रदेश के बरेली के सैटेलाईट बस अड्डे से जनरथ बस रवाना होती है। यह बस यात्रियों को लेकर गाजियाबाद के बस अड्डा कौशांबी लेकर आ रही थी। बस अपनी गति से चल रही थी लेकिन रामपुर से पहले मिलक के पास बस के ड्राइवर केपी सिंह सुनसान जगह पर बस रोक दी। यात्रियों को लगा शायद कोई काम होगा इसलिए बस रोकी गई है। लेकिन ऐसा कुछ नहीं था। जब बस नहीं चली तो यात्रियों ने बस के परिचालक और चालक से रोके जाने का कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि दो मुस्लिम यात्री उतरकर सड़क पर नमाज पढ़ रहे हैं।
इसके बाद यात्रियों के हंगामा किया और कहा कि रात के अंधेरे में सुनसान जगह पर बस रोका जाना खतरे से भरा है। उन्होंने कहा कि यह किसी वारदात को अंजाम देने की साजिश भी हो सकती है। इस दौरान पूरे घटनाक्रम का एक यात्री ने वीडियो बनाकर ट्विटर पर पोस्ट करते हुए परिवहन निगम के एमडी से शिकायत कर दी। जिसके बाद परिवहन विभाग में हडकंप मच गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए आरएम दीपक चौधरी के निर्देश पर सोमवार को चालक और परिचालक पर कार्रवाई की गई।आरएम दीपक चौधरी के निर्देश पर बस नंबर यूपी 32 एनएन 0330 के ड्राइवर केपी सिंह और संविदा परिचालक मोहित यादव पर कार्रवाई की गई।
Comments are closed.