विश्व पर्यावरण दिवस पर लखनऊ मंडल द्वारा वृक्षारोपण तथा योग एवं रनिंग मैराथन का आयोजन

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़

रिपोर्ट

सोनभद्र: लखनऊ में लखनऊ मंडल प्रभारी डॉक्टर रुबी श्रीवास्तव द्वारा लखनऊ मंडल में जगह जगह पर योग के कैंप का शुभारंभ 28 मई को प्रारंभ किया गया उसी के उपलक्ष्य में भिन्न-भिन्न स्थानों में योग महोत्सव के रूप में मनाया आया | इस दौरान योग शिक्षक खुशी अग्रवाल व पुष्पा रावत ने बहुत ही भव्य तरीके से योग का प्रशिक्षण दिया |इस कार्यक्रम को और कुशल बनाने के लिए अंतिम दिवस विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश योगासन खेल संघ के संयुक्त सचिव विनय कुमार श्रीवास्तव एवं उत्तर प्रदेश योगासन खेल संघ के टेक्निकल इंचार्ज डॉ दुर्गेश कुमार उपस्थित रहें |

इस कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय कौशल किशोर सांसद जी के कमलों द्वारा किया गया | कार्यक्रम का समापन राज्यमंत्री वीरेंद्र तिवारी जी के द्वारा मैराथन में विजय बच्चों को पुरस्कार विचरण कर किया गया तथा सांसद जी के द्वारा विनय कुमार श्रीवास्तव डॉ दुर्गेश कुमार एवं डॉ रूबी श्रीवास्तव को शील्ड देकर सम्मानित किया गया |इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए गणेश वंदना के माध्यम से छोटे-छोटे बच्चों ने प्रदर्शन प्रस्तुत किया गया तथा जुम्मा डांस विप्लव श्रीवास्तव की टीम द्वारा बहुत ही भव्य तरीके से वहां पर सभी ने जुम्मा डांस का अभ्यास भी किया

उसके उपरांत योग का प्रदर्शन किया गया तथा जिसमें हर्षित रावत खुशी व पुष्पा ने अपने शरीर का बैलेंस कर भिन्न भिन्न प्रकार के आसनों का वर्णन किया और किस प्रकार से योग के माध्यम से हम अपने शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं क्योंकि योग हमारे जीवन का आधार है और प्रत्येक व्यक्ति को योग करना चाहिए | योग का मूल मंत्र है करें योग रहे निरोग |कार्यक्रम के दौरान वसुधैव कुटुंबकम का स्लोगन भी किया गया क्योंकि वसुधैव कुटुंबकम सनातन धर्म का मूल संस्कार तथा विचारधारा -धरती ही परिवार है आगामी आने वाले समय में लखनऊ मंडल प्रभारी डॉक्टर रूबी श्रीवास्तव ने लखनऊ मंडल के अंतर्गत आने वाले जिला स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता आयोजन का ऐलान किया |

जिससे चयनित बच्चों को राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने का मौका मिलेगा | इस कार्यक्रम मैराथन की दौड़ में 200 बच्चों ने भाग लिया जिसमें प्रथम द्वितीय तृतीय को शील्ड एवं मैडल पहनाकर सम्मानित किया गया |इस कार्यक्रम में सांसद जी, राज्य मंत्री जी, उत्तर प्रदेश योगासन खेल संघ के सचिव वह टेक्निकल इंचार्ज तथा लखनऊ मंडल प्रभारी डॉ रूबी श्रीवास्तव जी के माता-पिता तथा दादा जी भी उपस्थित रहे तथा पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण का कार्यक्रम माननीय सांसद जी एवं डॉक्टर रूबी श्रीवास्तव जी ने अन्य अतिथियों के साथ वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी संपन्न किया अंत में छोटे-छोटे बच्चों ने राष्ट्रीय गीत में बहुत ही सुंदर प्रस्तुति का |

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More