मिर्ज़ापुर: विंध्याचल थाना क्षेत्र के बनवारीपुर गांव निवासी श्रीचंद बिंद का पुत्र आठ वर्षीय एस कुमार बिंद मंगलवार की सुबह अपने मित्रों के साथ गंगा घाट पर स्नान करने के लिए गया हुआ था। सभी लड़के गंगा घाट किनारे अपने अपने कपड़ा रख कर गंगा स्नान करने लगे। स्नान करते समय एस कुमार बिंद गहरे पानी में डूब गया। साथ में गए बालकों ने गांव में आकर डूबने की सूचना दी।
मौके पर पहुंचे परिजनों एवं गांव के लोगों ने डूबे हुए बालक का एक घंटे बाद गंगा नदी से बाहर निकाल कर पास के प्राइवेट चिकित्सक के पास पहुंचे। डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए बालक का राम गया घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया। मृतक एस कुमार बिंद अपने माता-पिता के इकलौता संतान था। उसके दो बहन हैं, जबकि मृतक अपने भाई बहनों में सबसे बड़ा था।मृतक के पिता विंध्याचल धाम में मजदूरी करते हैं। बालक की डूबने की सूचना मिलने पर मजदूरी छोड़कर घर पहुंचे । रोते बिलखते परिजनों में कोहराम मच गया।
Comments are closed.