पोर्टल पर फर्जी खबरें चलाने वाले तथाकथित पत्रकारों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज होते ही मची खलबली !

RASHTRIYA JUDGEMENT NEWS

संवाददाता: पथरी

पत्रकारों के खिलाफ पंचनामा पोर्टल, एवं दैनिक रुड़की बुलेटिन पोर्टल पर फर्जी खबर चलाने को लेकर जैसे ही उन तथाकथित पत्रकारों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज हुआ तो मानो उनमें खलबली सी मच गई उनके द्वारा लगाई गई खबरों में पथरी थाना अध्यक्ष का लगाया गया वर्जन भी गलत निकला इसकी जांच की जा रही है वहीं थानाध्यक्ष का कहना है कि उन  तथाकथित पत्रकारों की जांच की जा रही है जिनके द्वारा इस फर्जी खबर को चला गया है उन तथाकथित पत्रकारों में खलबली मच गई और आरोप-प्रत्यारोप का दौर चालू हो गया वहीं आज फिर सैकड़ों पत्रकार  पथरी थाने  पहुंचे जहां पंचनामा के संपादक परवेज आलम और दैनिक रुड़की बुलेटिन के पत्रकार अनवर राणा और उनके तथाकथित पत्रकारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई वही पंचनामा पोर्टल एवं दैनिक रुड़की बुलेटिन के खिलाफ पत्रकारों के द्वारा मानहानि का नोटिस भेजा गया है आपको बता दें की इन तथाकथित पत्रकारों के संबंध में पहले भी पुलिस कार्रवाई हो चुकी है वही पोर्टल पर फर्जी खबरें चलाकर आम जनता के बीच डर का माहौल पैदा करना अवैध उगाही करना इनका पैसा बन चुका आपको बता दें की यह तथाकथित पत्रकार  पोर्टल की आड़ में नेशनल चैनल के पत्रकारों से नजदीकियां बनाकर सीधे-साधे व्यक्तियों को खबरों का डर दिखाते हैं और फिर उनसे लेनदेन व ठगी का हथकंडा अपनाते  हैं और इन तथाकथित पत्रकारों को हाल ही में खानपुर विधायक उमेश कुमार के द्वारा मानहानि का नोटिस भी भेजा गया था लेकिन तथाकथित पत्रकार अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं बता दे की फर्जी खबरों को चलाने में माहिर खबरों को चलाने व कार्रवाई होते ही  डिलीट करने में इनको महारत हासिल है

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More