कनवारा बालू खदान खंड पांच में लाल सोने की डकैती का गूंज रहा डंका: प्रशासन खामोश

RASHTRIYA JUDGEMENT NEWS

बांदा।शहर से सटा केन नदी की बालू खदान “कनवारा खंड पांच में खनिज डकैती का बेखौफ डंका बज” रहा हैं। आश्चर्य यह हैं की “प्रशासन की आँखें सूरदास की भूमिका” में हैं ? और “कानों में खनिज डकैती के डंके की आवाज नहीं सुनाई दे रही”वाह भाई वाह “गजब है मुख्य मंत्री योगी जी की खनन नीति की अनदेखी” ? और एक आश्चर्य की बात बताता हूँ की भाजपा जिला कार्यालय के मुख्य मार्ग पर ही दो किलोमीटर की दूरी पर यह कुचर्चित कनवारा खंड 5 बालू खदान संचालित है। “भाजपा कार्यालय के सामने से खनिज डकैती का यह लाल सोना ओवर लोड ट्रकों से रात -दिन निरंतरता में ढोया” जा रहा है।भाजपा के सारे वरिष्ठ नेता कार्यालय में मौजूद रहते है “सब कुछ उनकी आंखों के सामने हो रहा है फिर भी खामोशी” ?

आखिर राज क्या है ? कथित तौर पर “क्या यह प्री प्लानिंग बालू रूपी लाल सोने की लूट” हो रही है ? “कुछ न कुछ तो राज” है ? इस खंड का संचालक बालू माफिया कथित तौर पर “प्रशासन और भाजपा का नयनसुख सितारा” बना हुआ हैराष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) के नियमों को ठेंगे पर रख दिया गया है।केन की जलधारा रोककर करीब दर्जन भर मशीनें नदी का सीना छलनी कर रही हैं। केन कराह रही हैं। “खंड पांच का संचालक अट्टाहस” कर रहा हैं ! “खनिज विभाग को इस अट्टाहस से गुदगुदी” महशूस हो रही है? प्रशासन का रोल कथित तौर पर नकारा सा बना हुआ हैआपको बता दूं की खनिज विभाग मंत्रालय स्वयं मुख्य मंत्री योगी संभाले हुये हैं, उसके बावजूद कनवारा खदान खंड पांच जो नियम विरुद्ध खनन को अंजाम दे रहा है उसके प्रति प्रशासन का अनुराग “कुछ न कुछ तो राज का संकेत” देता है ? हम इस खबर से मुख्य मंत्री को भी बाखबर करेंगें ताकि लाल सोने की लूट पर लगाम लगे।

योगी सरकार कथित तौर पर बदनाम न हो !

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More