बदहाल लखनऊ रेलवे क्रासिंग-तौधकपुर मार्ग बना लोगों के लिए काल

RASHTRIYA JUDGEMENT NEWS

ब्यूरो चीफ मोहम्मद जैद रायबरेली

स्मार्ट गांव तौधकपुर पर प्रधानमंत्री ने की मन की बात और प्रशासन व जनप्रतिनिधि ढ़ाक के तीन पात

लालगंज/रायबरेली – लालगंज विकास खण्ड क्षेत्र अंतर्गत लखनऊ रेलवे क्रासिंग- स्मार्ट गाँव तौधकपुर मार्ग क्षेत्रीय नागरिकों के लिए काल बन गया है।

लखनऊ रेलवे क्रासिंग से स्मार्ट गांव तौधकपुर व रायबरेली रोड और प्राथमिक विद्यालय तौधकपुर को आपस में मिलाने वाला मार्ग ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉलों और ट्रक चलने से गड्ढों में तब्दील हो गया है। सड़क की हालत काफी दिनों से खस्ताहाल पड़ी है जो कदम-कदम पर टूटी हुई है। सड़क क्षतिग्रस्त होने से क्षेत्र के ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।लखनऊ रेलवे क्रासिंग से पहले मंदिर के पास इस मार्ग पर स्थायी रूप से जलभराव व कीचड़ की स्थिति बनी रहती है।

इस मार्ग का शिलान्यास एमएलसी व वर्तमान राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने तत्कालीन जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश सिंह व ग्राम प्रधान कार्तिकेय शंकर बाजपेयी की उपस्थिति में 8 दिसंबर 2018 में किया था और जिलापंचायत रायबरेली द्वारा इसका निर्माण किया गया था। खराब गुणवत्ता के कारण यह सड़क जल्द ही बदहाल हो गयी।क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि यह मार्ग पिछले तीन वर्षों से जर्जर हालत में बदहाल हो गया है। बाइक सवार लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं। कई गांव के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। महिलाओं, बुजुर्गों व स्कूली बच्चों के लिए यह मार्ग दुर्घटनाओं से भरा हुआ है।गौरतलब है इस मार्ग पर तीन स्कूल पड़ते हैं और इनमें पढ़ने वाले बच्चों के प्रतिदिन दुर्घटनाग्रस्त होने की संभावना बनी रहती है।यहाँ तक कि रिक्शे, ऑटो चालक व स्कूली वैन इस मार्ग पर आने से साफ इनकार कर देते हैं जिससे आस-पास परिवहन का भी संकट पैदा हो गया है।इसी मार्ग पर आरा मशीन के पास इंडेन की संगीता गैस एजेंसी का गैस वितरण भी होता है।कई बार इस मार्ग पर बाइक सवारों के गिरने, चोटिल होने एवं इस ऊबड़-खाबड़ रोड पर महिलाओं के हाथों से बच्चे छूटकर गिरके दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं। इस मार्ग में नाले का निर्माण न होने से स्थायी रूप से जलभराव और कीचड़ से होकर जनमानस को गुजरना पड़ता है।आरा मशीन के पास की पुलिया व नाला अधूरा व क्षतिग्रस्त पड़ा हुआ है।
इस बदहाल मार्ग के निर्माण के लिए कई बार प्रशासन, जिला पंचायत और लोकनिर्माण विभाग से शिकायत की जा चुकी है पर लोकनिर्माण विभाग पल्ला झाड़कर जिला पंचायत के माध्यम से निर्माण होने की बात कह रहा है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पूर्व में मन की बात कार्यक्रम में स्मार्ट गाँव तौधकपुर की प्रशंसा किये जाने के बाद भी दुर्घटनाओं के लिए कुख्यात हो चुके इस मार्ग के निर्माण में किसी भी जनप्रतिनिधि या प्रशासन के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है।

ग्रामीण कहते हैं कि अभी तक यह मार्ग जर्जर हालत में पड़ा हुआ है, जिस कारण इस मार्ग से संपर्क में आने वाले क्षेत्र के लोगों में जनप्रतिनिधियों व प्रशासन के खिलाफ आक्रोश पनप रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार शिकायत करने के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More