जनसंपर्क अभियान मे पूरी ताकत झोका प्रत्याशीयों ने थम गया नगर परिषद चुनाव का प्रचार प्रसार 

शिवहर के विकास एवं भरस्टाचार मुक्त वातावरण निमार्ण के लिए कृत संकल्पित राजन नंदन सिंह

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़ /शिवहर

REPORT-सुमित सिंह

नगर परिषद चुनाव -2023 को लेकर अंतिम प्रचार के दिन प्रत्याशियों एवं उनके समर्थकों के द्वारा एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। चुनाव:नपं के रणक्षेत्र में उतरे प्रत्याशियों का जनसंपर्क अब अंतिम दिन थम गया नगर परिषद चुनाव का प्रचार प्रसार

प्रत्याशियों के जनसंपर्क के दौरान आम जनता जनार्दन ने मिडिया चुनावी यात्रा अपनी समस्या को रखा लोगों ने बताया जिसमे लोगों ने कही की शिवहर नगर परिषद मे भ्रस्टाचार चरम पर है लोगों को लूटा गया है।नहीं हमें चलने के लिए सही ढंग का सड़क है नहीं पिने के लिए शुद्ध पेय जल की व्यवस्था नल-जल है तो सिर्फ पाइप लगाकर योजना को बताया उसमे कभी जल तो आता ही नहीं और बहुत सारे बुजुर्गों ने तो ये भी कहा की आज तक हमलोगो को विर्धापेंशन का लाभ भी नहीं मिला है।

बता दिया जाए मिडिया चुनावी यात्रा मे प्रत्याशीयों के जनसंपर्क के दौरान जब हमारी बात शिवहर नगर परिषद के युवा सभापति उम्मीदवार राजन नंदन सिंह से हुआ तो उन्होंने जनता की समस्याओं को सुनते एवं देखते हुए बताया व्यवस्थाओं में नगर में जल व्यवस्था,स्वच्छता बिजली पहुंचाना और समस्त नगर की देखभाल करना है।समस्त नगर की देखभाल करना है। शहर में लोगों की आम व्यवस्थाएं चाहे वह किसी भी शासकीय-अशासकीय संपत्ति रोजमर्रा की जीवन यापन से जुड़ी समस्याएं व्यवस्थाएं करना हमारा दायित्व होगा।

उन्होंने अपने सम्बोधन मे कहा अगर शिवहर मे समस्याएं नहीं होती तो हम चुनाव मे नहीं होत्ते और हमें पूरा उम्मीद है।की इस बार सभी लोग ईमानदारी से अगर प्रत्याशी का समर्थन किये तो इस तस्वीर को हम जरूर बदलेंगे अगर हम अपने वादे से पीछे हटते है तो आप लोग हमसे सवाल नहीं सीधा इस्तीफा ही मांगियेगा बता दिया तमाम जनता को अंतिम बात कही शिवहर में पिछले कई वर्षों से जलजमाव की समस्या गंभीर बनी हुई जिस समस्या को लेकर उन्होंने कहा की जलजमाव मुक्त शिवहर बनाएंगे आखिर मे उन्होंने कहा अबकी बार वैतरणी पार।

गौरतलब हो की नगर परिषद चुनाव का प्रचार प्रसार का शोर बुधवार के दिन संध्या 5 बजे थम गया वही बता दिया जाए मतदान 9 जून को होना है तथा जनता जनार्दन का फैसला मतगणना 11 जून को होगा।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More