सरकार के खिलाफ किच्छा में गरजे कांग्रेसी, नजर आए सशक्त विपक्ष की भूमिका

कहा सरकार को गरीबों को उजाड़ने से पहले उनकी लाशों पर से बुल्डोजर गुजारना होगा

RASHTRIYA JUDGEMENT NEWS

किच्छा। सरकारी जमीनों पर दशकों से रह रहे लोगों को उजाड़े जाने और नोटिस देकर उन्हें प्रताड़ित किये जाने के विरोध में आज कांग्रेसियों ने किच्छा तहसील में जोरदार धरना प्रदर्शन किया। जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से आयोजित इस धरना प्रदर्शन की अगुवाई कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा द्वारा की गई। इस दौरान कांग्रेसी नेता सरकार के खिलाफ जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि सरकार को गरीबों को उजाड़ने से पहले उनकी लाशों पर से बुल्डोजर गुजारना होगा। बताते चलें कि पिछले दिनों किच्छा में प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर दो सौ से अधिक कच्चे पक्के निर्माण ध्वस्त कर दिये थे। इसके अलावा सैकड़ों लोगों को उजाड़े जाने के लिए नोटिस जारी किये गये थे। किच्छा समेत ऊधमसिंह नगर जिले में कई अन्य स्थानों पर भी अतिक्रमण हटाने की तैयारी की जा रही थी। जिसके खिलाफ कांग्रेसियों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है।
वहीं जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से किच्छा तहसील में धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया गया था। जिसके तहत आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की अगुवाई में हजारों लोग तहसील परिसर में एकत्र हुए और गरीबों को उजाड़े जाने को लेकर सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और महंगाई से पहले ही त्रस्त गरीब जनता को अब इस सरकार ने बेघर करने की तैयारी कर ली है। वक्ताओं का कहना था कि प्रशासन को गरीबों को उजाड़ने से पहले उनकी लाश पर बुल्डोजर चलाना होगा।
इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बहुत हुआ अत्याचार अब गरीबों को उजाड़ने की नीति किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जायेगी। कांग्रेस गरीबों के साथ पहले भी खड़ी थी और आगे भी हमेशा खड़ी रहेगी। उन्होंने कहा कि दशकों से जमीनों पर बसे लोगों को उजाड़ना सरासर अन्याय है। उन्होंने कहा कि जो लोग अतिक्रमण के दायरे में आ रहे हैं पहले उनके पुनर्वास की व्यवस्था की जानी चाहिए। साथ ही उन्होंने दशकों से जमीनों पर बसे लोगों के नियमितीकरण की मांग भी की है।
इस विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़, हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश, कांग्रेस जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा, किच्छा पालिकाध्यक्ष दर्शन कोली, सीपी शर्मा, अनिल शर्मा, हरीश पनेरू, मीना शर्मा, किन्नू शुक्ला, सौरभ चिलाना, पुष्कर राज जैन, मोहन खेड़ा, नारायण सिंह बिष्ट, संजीव सिंह, सुरेश पपनेजा, हाजी जाकिर अंसारी समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी एवं क्षेत्रवासी शामिल हुए।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More