आयुष्मान योजना में उत्तराखंड राज्य के आठ और निजी अस्पताल हुए सूचीबद्ध

प्रदेश में अब 102 सरकारी और 134 प्राइवेट अस्पताल शामिल

RASHTRIYA JUDGEMENT NEWS

देहरादून। आयुष्मान योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को उपचार सेवाएं देने वाले अस्पतालों के बेड़े में आठ निजी अस्पताल और जुड़ गए हैं। इनमें दो अस्पताल सीमांत पर्वतीय जनपद पिथौरागढ़ के भी शामिल हैं। हाल ही में राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने योजना के निर्धारित मानकों की कसौटी पर कसते हुए उनकी सूचीबद्धता पर मुहर लगाई है।

पूर्व में प्रदेश के 102 सरकारी व 126 प्राइवेट अस्पतालों को राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा आयुष्मान योजना के अंतर्गत सेवाओं के लिए सूचीबद्ध किया गया था। अब सूबे के दूरस्थ जनपद पिथौरागढ़ में संजीवनी हॉस्पिटल एवं मेडिकोज तथा रेनु जगदीश डाइग्नोस्टिक एंड ट्रामा सेंटर को सूचीबद्ध किया गया है। इसके अलावा देहरादून जनपद में स्पंदन हार्ट सेंटर, हरिद्वार में भगवती हॉस्पिटल तथा उधमसिंह नगर में द मेडिसिटी रूद्रपुर, नरूला हॉस्पिटल, इमेज आई हॉस्पिटल व महाजन हॉस्पिटल सूचीबद्ध हुए हैं।

प्रदेश में अब 102 सरकारी और 134 प्राइवेट अस्पतालों के साथ ही आयुष्मान योजना की सूचीबद्धता में कुल 236 अस्पताल हो गए हैं।

वहीं जो आठ अस्पताल सूचीबद्ध हुए हैं उनमें संजीवनी हॉस्पिटल एवं मेडिकोज पिथौरागढ़, रेनु जगदीश डाइग्नोस्टिक एंड ट्रामा सेंटर पिथौरागढ़, स्पंदन हर्ट सेंटर देहरादून
द मेडिसिटी रूद्रपुर, नरूला हॉस्पिटल उधमसिंह नगर, इमेज आई हॉस्पिटल उधमसिंह नगर, भगवती हॉस्पिटल हरिद्वार व महाजन हॉस्पिटल उधमसिंह नगर शामिल हैं।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More