मध्य प्रदेश: गुना में फसल बेचने आए किसान बाप-बेटे से व्यापारियों ने मारपीट कर दी। इससे गुस्साए किसानों ने बुधवार शाम चार बजे नानाखेड़ी मंडी गेट पर चक्काजाम कर दिया। किसानों का आरोप है कि नीलामी के दौरान व्यापारी ने धनिया की चार हजार रुपये प्रति क्विंटल बोली लगाई, लेकिन पर्ची 3 हजार 975 रुपये की दी जब किसानों ने बोला तो व्यापारियों ने कहा कि सैंपल लेकर आओ।
किसान सैंपल लेकर पहुंचे, तो व्यापारियों से विवाद हो गया। किसानों का आरोप है कि व्यापारियों ने इकट्ठा होकर लाठी-फरसों समेत धारदार हथियारों से किसान बाप-बेटे पर हमला कर दिया। मारपीट में किसान का सिर फट गया।वहीं, उनके बेटे को भी सिर और चेहरे में चोट आई। इसके बाद गुस्साए किसानों ने नानाखेड़ी मंडी पर जाम लगा दिया। सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए। किसानों की मांग है कि आरोपी व्यापारियों पर FIR दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए।
Comments are closed.