कानपुर देहात: जनपद पुलिस के बारे में लापरवाही व आरोप-प्रत्यारोप को लेकर बहुत से मामले मीडिया में प्रकाशित होते तो जरूर पढ़े होंगे किंतु वही पुलिस की मानवीय संवेदना भी दिखी। पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीस मूर्ति अपने कार्यो के दम पर जिले कि पहचान बने है वही उनके आवास के समीप बाइक से हादसे की जानकारी पा कर विभाग कार्यो को छोड आनन फानन व रोड पर निकले बाइक से गिरी एक दूध मुही बच्ची समेत दो महिलाओं को उठाया और हालचाल लिए जिससे महिलाओं को हल्की फुल्की चोटे आयी थी उन्हे जिला अस्पताल तक सरकारी स्कार्ट के जरिये पहुंचाया गया यही नहीं पुलिस ने खड़े होकर महिलाओं व बच्ची का इलाज भी कराया।
जबकि बाइक चालक के कहीं चोट न आने के चलते बाइक चालक सुरक्षित घर भेजा गया दरअसल मामला कुछ इस प्रकार बताया गया रनिया थाना क्षेत्र के फतेहपुर रोशनाई निवासी शिवा की भांजी का अनंतराज अस्पताल अकबरपुर में डिलीवरी हुई थी जिसको देखने के लिए एक बाइक पर बाइक चालक सहित दो महिलाएं गोपी और मीना तथा उनके साथ एक दूध मुंही बच्ची अकबरपुर की ओर जा रहे थे जो ओवर स्पीड के चलते गाड़ी फिसल जाने से माती मुख्यालय के पुलिस अधीक्षक आवास के समीप गिर से महिलाओं की चीख-पुकार सुन पुलिस अधीक्षक आनन फानन कैंप कार्यालय से सरकारी कार्य छोड रोड की ओर पहुंचे और मामला गम्भीर देख महिलाओं व बच्ची को उठाया और आनन-फानन अपनी ही सरकारी स्कार्ट गाडी के जरिए उन्हे जिला अस्पताल तक पहुंचाया और पुलिसकर्मियों ने इलाज किंतु पुलिस अधीक्षक बीबी जीटीएस मूर्ति के इस कार्य पर प्रत्यक्षदर्शियो ने इस मामले को चर्चा मे ला दिया है। और पीडित के लिए वह उस वक्त मसीहा बने।
Comments are closed.