दिल्ली: द्वारका में एक अनियंत्रित क्रेटा कार ने चार बाइक सवार लोगों को कुचल दिया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है और दो अन्य घायल हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पीसीआर और लोकल पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को इलाज के लिए इंदिरा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि ये हादसा द्वारका स्थित आईपी यूनिवर्सिटी के पास हुआ है।जानकारी के मुताबिक, घायलों की पहचान माते (30) और दीक्षा (10) निवासी स्पाइन एन्क्लेव सेक्टर 17 द्वारका के रूप में हुई है। वहीं मृतकों में फूला (30) पत्नी माते और लाखन (37) शामिल हैं। ये सभी एक ही बाइक पर सवार थे। कार चालक को पकड़ लिया गया है।
Comments are closed.