मुजफ्फरपुर: एक नवविवाहिता की संदिग्ध मौत हो गई। उसके गले में रस्सी का निशान था। शव कमरे में पड़ा था।मृतका हथौड़ी थाना क्षेत्र के बेरई गांव निवासी निजि शिक्षक विपिन ठाकुर की पुत्री है। घटना की सूचना मिलते ही मृतका के मायके से पहुंचे उसकी मां भगवती देवी और उसके पिता विपिन ठाकुर ने ससुराल वालों पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमने अपनी बेटी की शादी पिछले साल 7 मई को अमनौर गांव निवासी रामदेव मांझी के साथ बड़े ही धूमधाम से किया था।
लेकिन शादी के बाद से ही बाइक के लिए मेरी बेटी को प्रताड़ित करने लगे। बाइक देने को लेकर येलोग मेरी बेटी के साथ मारपीट भी करते थे। हमलोगों ने कई बार इसको लेकर आसपास के लोगों के साथ उनको समझाया भी था लेकिन ये लोग मानने को तैयार नहीं थे। इन लोगों के द्वारा बाइक की मांग लगातार हो रही थी। इसी वजह से इनलोगों ने मेरी बेटी लक्ष्मी की गला घोंट कर हत्या कर दी।
परिजन का कहना है कि इनलोगों ने मेरी बेटी को मारकर शव को फंदे से लटका दिया। परिजन ने पुलिस को कहा कि मेरी बेटी के गले में रस्सी का निशान स्पष्ट रूप से दिख रहा है।घटना के संबंध में औराई थानाध्यक्ष रूपक कुमार ने बताया कि घटना के बाद ससुराल पक्ष के सभी लोग घर छोड़कर फरार हैं। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
Comments are closed.