मिर्जापुर: गुरुवार को एक सड़क हादसे में 4 दोस्तों की मौत हो गई। चारों का एक ही घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। जब हादसा हुआ उस वक्त चारों एक ही बाइक पर सवार थे।ग्रामीणों ने चारों की दोस्ती को लेकर कहा कि अब यही समझ लीजिए कि चारों एक साथ दुनिया से चले गए। सबसे पहले आपको बताते हैं कि कब, कहां और किस हादसे में उनकी मौत हुई।दरअसल, बुधवार की रात अंकित मिश्रा उर्फ राम (17), सुमेश पाल (16), गणेश यादव (18) और अर्पित पांडेय (17) अपने दोस्त सूरज की बहन की शादी में शामिल होने गए थे।
सूरज के गांव की दूरी इनके गांव से 6 किमी. थी। चारों दोस्त बाइक से गए थे। शादी का कामकाज निपटाते हुए सुबह के 4 बज गए। इसके बाद चारों दोस्त बाइक से घर लौट रहे थे।संत नगर थाना क्षेत्र में गोहीया कला गांव के पास इनकी बाइक आगे चल रही ट्रैक्टर ट्रॉली में जा घुसी। टक्कर इतनी तेज थी कि चारों बाइक से उछलकर दूर गिरे। मौके पर ही चारों की मौत हो गई। वक्त सुबह 4 बजे का था। ऐसे में कुछ देर बाद जब राहगीरों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची।
चारों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। परिवार को इसकी सूचना दी। परिजन रोते-बिलखते पहुंचे।परिजनों ने बताया कि चारों की दोस्ती पढ़ाई के दौरान स्कूल में हुई थी। अंकित, सुमेश और अर्पित प्रोजेक्ट माला स्कूल में पढ़ाई करते थे । गणेश जीआईसी में पढ़ाई करता था। सभी 10वीं की परीक्षा पास कर चुके थे। मिर्जापुर के चील्ह गंगा घाट पर चारों दोस्तों का एक साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया।
Comments are closed.