बिहार:बेगूसराय में प्रेम प्रसंग का विरोध करने पर बेटे ने मां और बहन की जमकर पिटाई कर दी। वहीं, आरोपी बेटा दोनों को अधमरे हालत में छोड़कर घर से फरार हो गया।घटना चकिया थाना क्षेत्र के रूप नगर गांव की है। आखिरकार पीड़ित बहन एवं मां ने अपने ही पिता एवं भाई की शिकायत स्थानीय पुलिस से की है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।दरअसल, बेगूसराय में बीती रात एक आशिक मिजाज युवक ने अपने ही मां एवं बहन की जमकर पिटाई कर दी। जिससे दोनों की हालत खराब हो गई।
फिलहाल उनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। पीड़ित महिला की पहचान चकिया थाना क्षेत्र के रूप नगर निवासी हरे राम पासवान की पत्नी रामपरी देवी के रूप में की गई है।बताया जा रहा कि हरे राम पासवान के पुत्र विवेक कुमार का अपने ही पड़ोस की एक महिला से अवैध संबंध चल रहा था। जिसको लेकर आरोपी की मां राम परी देवी द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा था। साथ ही अपने पुत्र विवेक कुमार पर शादी करने का दबाव बनाया जा रहा था। लेकिन विवेक कुमार के द्वारा लगातार इस बात से इनकार किया जा रहा था।
पीड़ित चांदनी देवी एवं प्रीति कुमारी ने बताया कि 3 दिन पूर्व भी पड़ोसी महिला का पति एवं देवर उसके घर आया और उसकी मां से मारपीट करने लगा। इस बात की शिकायत चकिया थाने से भी की गई। साथ ही साथ पीड़ित पक्ष का आरोप है कि पड़ोसी महिला एवं उसके रिश्तेदारों द्वारा विवेक कुमार पर दबाव बनाया जा रहा था कि अपनी मां एवं बहन को पीटकर घर से निकाल दो। इस बात में विवेक कुमार का अपने पिता हरेराम पासवान का भी साथ मिल रहा था।फिलहाल जो भी हो लेकिन अवैध संबंध की वजह से एक पुत्र का क्रूर चेहरा सामने आ रहा है । ऐसे में जरूरत है कि पुलिस के द्वारा आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
Comments are closed.