माधौगंज हरदोई: चौकी कुरसठ क्षेत्र के गांव सेऊढ़ई में बिजली विभाग के कर्मचारियों बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ शुक्रवार को अभियान चलाया गया। जिसमें गांव के दस लोगों के खिलाफ बिजली थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। अवर अभियंता हरि प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि शासन के निर्देश पर बिजली चोरी की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में लाइनमैन रोहित कुमार, छोटेलाल व फकरुद्दीन के साथ सेऊढ़ई में चेकिंग अभियान चलाया।
चेकिंग के दौरान गांव के सुभाष पुत्र महावीर प्रसाद, मानसिंह पुत्र सुखनंदन, दस घरों में बिजली के उपकरण चलते पाए गए। जब इन लोगों से बिजली कनेक्शन से संबंधित कागजात दिखाने को कहा गया तब यह लोग कोई भी कागजात नही दिखा पाए। किसी के यहां बिजली मीटर भी नही लगा मिला। अवर अभियंता ने बताया कि दसों उपभोक्ताओं के खिलाफ विद्युत थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। बिजली विभाग की कार्रवाई से बिजली चोरी करने वालों हड़कंप मच गया।
Comments are closed.