बलिया: जिले के करमौता गांव में बीती रात दर्दनाक हादसा हुआ।नगरा थाना क्षेत्र के अतरौली करमौता (सिहोरिया) निवासी 24 वर्षीय मंशा बीती रात अपने मड़हे में खाना बना रही थी। इस दौरान गैस सिलिंडर के पाइप में रिसाव से आग लगी गई। मंशा कुछ कर पाती इससे पहले ही आग ने मड़हे को चपेट में ले लिया।आग में फंसी मंशा की चीख सुनकर परिवार के जोखू, हरिश्चंद्र और जितेंद्र उसे बचाने पहुंचे। आग ने रौद्र पूर धारण कर लिया था और उसके बीच में मंशा फंसी थी।
उसे बचाने के चक्कर में तीनों लोग झुलस गए। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक मंशा दम तोड़ चुकी थी।मड़हे में रखा सामान भी जल कर नष्ट हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से झुलसे 35 वर्षीय हरिश्चंद्र, 30 वर्षीय जितेंद्र और 65 वर्षीय जोखू को रसड़ा अस्पताल पहुंचाया।
गंभीर हालत होने के कारण पहले जिला अस्पताल और फिर वहां से वाराणसी रेफर कर दिया गया। मंशा की दो साल पहले शादी हुई थी। उसे एक बच्चा है। उधर, पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजे की कोशिश की तो ग्रामीण विरोध करने लगे और मुआवाजे की मांग पर अड़ गए। सूचना पर एसडीएम और सीओ रसड़ा मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने समझा-बुझाकर ग्रामीणों को शांत कराया। तब जाकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
Comments are closed.