कानपुर: मरियमपुर अस्पताल के बाहर बेटों अजीत और अमित के साथ फल और जूस का ठेला लगाने वाली जयंती देवी (45) को गुरुवार देर रात तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। महिला कार के अगले हिस्से में फंसकर करीब 50 मीटर तक घिसटती चली गई।बेटों ने महिला को गंभीर हालत में हैलट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां शुक्रवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से चालक की तलाश में जुटी है। अजीत ने बताया कि गुरुवार रात करीब 11:30 बजे दुकान बंदकर के दोनों ठेले लेकर घर लौट रहे थे।
जयंती भी पैदल ठेलों के पीछे चल रही थीं। मरियमपुर चौराहा पार करके नजीराबाद की ओर जाते समय सामने से एक सफेद रंग की कार आई और यू-टर्न लेने के बाद जयंती देवी को टक्कर मार दी। चालक कार समेत नजीराबाद रेलवे क्राॅसिंग की ओर फरार हो गया।दोनों मदद के लिए शोर मचाते हुए कार के पीछे भागे। 50 मीटर दूर लहूलुहान हालत में पहिये से छटक कर जयंती दूर गिरीं। उन्हें ई-रिक्शे पर लादकर हैलट अस्पताल पहुंचे, जहां सुबह डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
Comments are closed.