अलीगढ: थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग जगहों पर ट्रेन की चपेट में आने से वृद्धा और एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया है। कस्बे के रामपुर की सांई विहार कॉलोनी निवासी शशी शर्मा (75) शुक्रवार सुबह टहलने गई थी।तभी दिल्ली-कानपुर रेलवे लाइन पर भुमियां बाबा फाटक के पास ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई।
वृद्धा ने अपने पीछे दो बेटों को रोते-बिलखते हुए छोड़ा है। वहीं, गांव सोमना निवासी गोविंद हरी (27) पुत्र मोहनलाल शुक्रवार सुबह घर से घूमने के लिए गया था। गांव के पास से गुजर रही दिल्ली-कानपुर रेलवे लाइन पर ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि गोविंद हरी मानसिक बीमार था। उसका उपचार भी चल रहा था। मृतक तीन बच्चों का पिता था।
Comments are closed.