नई दिल्ली: भीम कॉलोनी, घोगा एक्सटेंशन,दिल्ली में बिजली पानी सीवर रोड न होने से भीम कॉलोनी निवासी निगम पार्षद दिनेश भारद्वाज के पास बाकनेर गए, वहा भीम कॉलोनी निवासी को आश्वासन मिला, कि हम आपकी समस्या दूर करेंगे, करीब पांच साल से बिजली पानी सीवर रोड न होने से लोग परेशान हैं, लोगों का कहना हैं कि लाईट नहीं होने से बच्चे पढ़ नहीं पाते हैं,
बारिश के दिन सड़क नहीं बने होने कारण गली मोहल्ले में पानी और कीचड़ से भर जाता है, लोगो का चलना दुर्लभ हो जाता है, 10/07/2022 को भीम कॉलोनी निवासी स्थानीय विधायक के पास भी गए, लेकिन वहा से भी आश्वासन ही मिला था, कि आपकी समस्या दूर करेगे। कॉलोनी निवासी का ये कहना है कि दिल्ली के मसीहा कहे जाने वाले केजरीवाल सरकार की आस है।
Comments are closed.