मध्य प्रदेश:भिंड जिले में शादी समारोह की खुशियां मामूली लापरवाही की वजह से मातम में तब्दील हो गई।चंबल अंचल में जब भी कोई शादी समारोह या बड़ा भोज होता है तो हादसों की आशंका बनी रहती है। इससे पहले भी भिंड जिले में कई बार शादी समारोह के दौरान खाना बनाते समय गैस सिलेंडर से आगजनी या सिलेंडर में ब्लास्ट की घटनाएं सामने आती रही हैं। जानकारी के मुताबिक कचनाव कलां पंचायत के गांव दले के पुरा में रहने वाले अखिलेश कडेरे के घर उनके बेटे की शादी थी। रिश्तेदारों का आना-जाना शुरू हो गया था। 17 जून को लगुन और 22 जून को बरात जानी थी।
सुबह जब अखिलेश की शादीशुदा बेटी अपने बच्चों के साथ घर आई थी, तब शादी के माहौल में हंसी-खुशी के बीच सभी के लिए भोजन व्यवस्था की जा रही थी। घर में शादी के अतिरिक्त गैस सिलेंडर भी रखे थे। इन्हीं में से किसी एक सिलेंडर में अचानक सुबह आग लगी और फिर ब्लास्ट हो गया।सिलेंडर ब्लास्ट इतना भीषण था कि शादी वाला पूरा घर क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बाद घर में आग लग गई। जब तक लोगों को समझ आता तब तक आग में झुलसने से घर में मौजूद तीन बच्चे जिनमें चार साल का मासूम कार्तिक, छह साल की भावना और पांच साल की बच्ची परी की मौके पर ही जलकर मौत हो गई।
Comments are closed.