शहडोल:जिले के जैसिंहनगर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ दुराचार का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी समेत दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपियों में से मुख्य आरोपी पीड़िता के मामा का साला है, जबकि एक अन्य आरोपी महिला है। जो मुख्य आरोपी की भाभी लगती है।जानकारी के अनुसार 16 वर्षीय पीड़िता जैसिंहनगर थाना क्षेत्र में रहने वाले अपने नाना के घर आई हुई थी।
वहां पीड़िता के मामा का साला भी मौजूद था। उसने नाबालिग को अकेला पाकर उसे सूनसान जगह ले जाकर नाबालिग के साथ दुराचार किया। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि जब आरोपी उसे जबरन पकड़कर ले जा रहा था उस समय आरोपी की भाभी ने इस घटना को देखा था, लेकिन उसने मुझे नहीं बचाया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर किया है। घटना के बाद से दोनों आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
Comments are closed.