एनटीपीसी टांडा में बालिका सशक्तीकरण कार्यशाला का हुआ समापन

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़

रिपोर्ट

टांडा अंबेडकर नगर: एनटीपीसी टांडा द्वारा नैगमिक सामाजिक दायित्व कार्यक्रम के बालिका सशक्तीकरण मिशन के तहत एक माह की निःशुल्क आवासीय कार्यशाला का समापन समारोह आयोजित किया  गया। समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तर), श्री प्रवीण सक्सेना, विशिष्ट अतिथि, अध्यक्षा, उत्तरा क्लब, नीलम सक्सेना, एवं क्षेत्रीय मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन), उत्तर क्षेत्र,  मिलन कुमार, क्षेत्रीय उपाध्यक्षा, उत्तरा क्लब, संजीता, एवं परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक बी.सी.पलेई  एवं गरिमा महिला मंडल की अध्यक्षा आरती पलेई द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

इस अवसर पर परियोजना के महाप्रबंधकगण, सभी विभागाध्यक्ष, यूनियन एवं एसोसिएशन के पदाधिकारीगण, मीडिया के सम्मानित प्रतिनिधिगण, विभिन्न कल्याणकारी संस्थाओं के प्रतिनिधिगण, संबंधित विद्यालयों के प्राचार्यगण, सम्मानित प्रधान बन्धु, बालिका सशक्तीकरण कार्यशाला की बालिकायें एवं उनके अभिभावकगण तथा ‘ई सोल्यूशन’ संस्था की कोओर्डिनेटर एवं फेकेल्टी सदस्य उपस्थित रहीं।कार्यक्रम के आरम्भ में मुख्य महाप्रबंधक बी.सी.पलेई ने सभी का स्वागत किया एवं बालिका सशक्तीकरण कार्यशाला के बारे मे विस्तार से बताया।

इस अवसर पर बालिका सशक्तीकरण मिशन की बालिकाओं द्वारा गणेश वंदना प्रस्तुत की गयी, तत्पश्चात सामूहिक नृत्य से लोगों का भरपूर मनोरंजन हुआ।कार्यक्रम में मुख्य प्रवीण सक्सेना ने बच्चों का उत्साहवर्द्धन किया और कहा कि एनटीपीसी टांडा क्षेत्र के समग्र विकास के लिए एक वरदान स्वरुप है इसने विभिन्न क्षेत्रों में कई सामाजिक कल्याण कार्यो को कार्यान्वित किया है। मैं बालिका सशक्तीकरण कार्यशाला की बहुत सराहना करता हूँ क्योकि मुझे पुर्ण विश्वास है कि यह आसपास के वंचित परिवारों से आने वाली बालिकाओं के समग्र विकास की दिशा में एक मजबूत कदम साबित हो रहा है।

इतने कम समय में बालिकाओं ने इतना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, यह बेहद सराहनीय है।साथ ही कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि, अध्यक्षा, उत्तरा क्लब, नीलम सक्सेना ने बालिका सशक्तीकरण कार्यशाला में आयीं हुई बच्चियों से  सदैव मजबूत रहने और अपनी रुचियों पर काम करने के लिए प्रेरित किया। उन्होने यह भी कहा कि इस प्रकार यह लड़किया एक दिन अपने सपनों को साकार कर पाएंगी। क्षेत्रीय मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन), उत्तर क्षेत्र, श्री मिलन कुमार ने बालिका सशक्तीकरण मिशन को बालिकाओं के लिए सफलता पाने में सबसे सहायक मार्ग बताया|

वहीँ क्षेत्रीय उपाध्यक्षा, उत्तरा क्लब, श्रीमती संजीता ने बालिकाओं को कभी न डरने और निरंतर उन्नति के पथ पर आगे बढ़ने को कहा|  इस दौरान महरीपुर से प्रधान प्रतिनिधि श्री ब्रजेश मांझी ने एनटीपीसी टाण्डा द्वारा आयोजित सामाजिक कार्यों एवं  बालिका सशक्तीकरण मिशन कार्यशाला की भूरी-भूरी प्रशंसा की।इस कार्यशाला में आसपास के विद्यालयों में कक्षा छः में अध्ययनरत 10-12 आयु वर्ग की बालिकाओं का चयन उनके अभिभावकों की सहमति के उपरान्त प्रधानाध्यापकों के माध्यम से किया गया था।

इस कार्यशाला में चयनित बालिकाओं को एनटीपीसी-टांडा के आवासीय परिसर स्थित सरस्वती अतिथि भवन में पूरी तरह अलर्ट सुरक्षा, स्वच्छता एवं चिकित्सा व्यवस्था के बीच रखा गया है। बालिकाओं के नाश्ते, भोजन, जलपान, अलग-अलग गतिविधियों के लिए ड्रेस, जूते-मोजे एवं मनोरंजन की समुचित व्यवस्था की गई है।

कार्यशाला में सम्मिलित बालिकाओं को ‘ई सोल्यूशंन’ संस्था के अलग-अलग विषयों के विशेषज्ञों द्वारा सामान्य हिंदी, अंग्रेजी, गणित के साथ ही योग, खेल, ड्राइंग, जीवनपयोगी कौशल, आत्मरक्षा, स्वच्छता, अग्नि सुरक्षा, बाल अपराध जागरूकता, लिंग संवेदीकरण सम्बन्धित जागरूकता, करियर, सुरक्षा ( वाहन, रोड एवं दैनिकचर्या), भोजन एवं स्वास्थ्य आदि के बारे में सहज एवं सरल तरीके से जानकारी देकर उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने का हरसंभव प्रयास किया गया है। कार्यक्रम के अंत में विभागाध्यक्ष (मानव संसाधन) रजनीश खेतान ने सभी उपस्थित अधिकारीयों, अतिथियों एवं आगंतुकों को धन्यवाद प्रस्ताव दिया कार्यक्रम का संयोजन उपमहाप्रबंधक (मानव संसाधन) मृणालिनी एवं सी.एस.आर. अधिकारी  एन.ए.शिपो तथा संचालन जनसंपर्क अधिकारी  वरुण सोनी द्वारा किया गया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More