बांदा: जिले में छोटी बहनों से हुई कहासुनी के बाद किशोरी ने घर में रखा जहर खा लिया। राजकीय मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के संबंध में मेडिकल कॉलेज चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र ने बताया कि प्रथम दृष्टया जहर खाकर मौत होने की बात परिजनों ने बताई है।नरैनी कोतवाली क्षेत्र के लहुरेहटा गांव निवासी हसरतुन (14) का गुरुवार को दोपहर साढ़े 12 बजे के करीब कपड़े बनवाने की बात पर छोटी बहनों जन्नतुन और किस्मतुन से कहासुनी हो गई।
परिजनों के मुताबिक दोनों छोटी बहनें मां के पास शिकायत लेकर गईं तो इस बीच हसरतुन घर के कमरे में जाकर रखे जहर को खा लिया।हालत बिगड़ने पर मां जरीना ने उसे रानी दुर्गावती राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। यहां इलाज के दौरान तीन बजे के करीब उसने दम तोड़ दिया। मृतका के चाचा मौलाना तजम्मुल ने बताया कि पिता हसरत उर्फ कल्ला मुंबई में काम करता है। चार बहन और तीन भाइयों में यह दूसरे नंबर की थी।
Comments are closed.