गढ़वा: जंगीपुर गांव के उरांव टोला निवासी मुन्ना उरांव के सात साल के बेटे अंकज उरांव, जवाहिर उरांव की 12 साल के बेटी रूपा कुमारी और गढ़वा थाना क्षेत्र के कुशमाहा गांव निवासी मुन्ना उरांव के नौ साल के बेटे सोनू उरांव की डूबने से मौत हो गई।बताया जा रहा है कि सभी बच्चे बकरी चराने डैम की ओर गए थे। इस दौरान गर्मी से निजात पाने के लिए तीनों बच्चे डैम में नहाने चले गए। इस दौरान तीनों गहरे पानी की ओर चले गए और डूब गए। जिससे तीनों की मौत डैम में पानी के अंदर ही हो गई।बच्चों को एक औरत ने डूबता देखा तो मोबाइल के माध्यम से टोले के लोगों को सूचना दी।
सूचना मिलते ही बच्चों के परिजनों के साथ-साथ टोले के बड़ी संख्या में महिला-पुरुष और बच्चे डैम पर पहुंचे और पानी में उतर बच्चों की तलाश करने लगे।लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद करीब छह फीट से अधिक गहरे पानी से कीचड़ में फंसे बच्चों के शव को बाहर निकाला। शव बाहर निकलते ही परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे। परिजनों के विलाप से उपस्थित लोगों की आंखें नम हो गई।घटना को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि बभनी खांड़ डैम के गहरे पानी में स्नान के दौरान डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Comments are closed.