अम्बेडकरनगर: जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पर्यावरणीय समिति/जिला वृक्षारोपण समिति तथा जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय ने समिति द्वारा किये जा रहे कार्यो की बिंदुवार समीक्षा किया गया। उन्होंने वृक्षारोपण वर्ष 2023-24 हेतु स्थल चयन एवं अग्रिम मृदाकार्य की समीक्षा, वृक्षारोपण वर्ष 2023-24 में पौध प्राप्त करने मांग पत्र जारी करने एवं नोडल अधिकारी नामित करने के संबंध में, सिंगल यूज प्लास्टिक (SUP) बैन के क्रम में किये जा रहे कार्यवाही की समीक्षा, बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स 2016 के अनुपालन समीक्षा (मुख्यत: बायो मेडिकल वेस्ट कंटेनिंग /पाली बैग में बारकोड सुविधा लागू करने के संबंध में) समीक्षा किया गया।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जिनको जो लक्ष्य प्राप्त है संबंधित अधिकारी अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना सुनिश्चित करें। अच्छी रणनीति बनाकर अधिक से अधिक वृक्षारोपण किया जाए। झीलो, अमृत सरोवर तथा बंधो पर भी अधिक से अधिक वृक्षारोपण किया जाए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि नदी की सफाई हेतु जागरूकता अभियान चलाकर गंगा घाट की साफ-सफाई कराया जाए। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन,डीएफओ ए.के कश्यप, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्रीकांत शर्मा तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।
Comments are closed.