दो दिन के दौरे पर बनारस पहुंचेंगे सीएम योगी होटल ताज में करेंगे डिनर

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़

रिपोर्ट

वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आएंगे। जिला प्रशासन के मुताबिक, मुख्यमंत्री दिन में 12 बजे वे लखनऊ से वाराणसी के पुलिस लाइन हेलीपैड पर उतरेंगे। यहां से वे बिरदोपुर स्थित कैलाश मठ जाएंगे। सवा 12 बजे कैंट विधानसभा के कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन बैठक करके एक बजे सर्किट हाउस जाएंगे।शाम 7.55 बजे होटल ताज में जी-20 के मेहमानों के लिए प्रदेश सरकार की ओर से आयोजित रात्रि भोज (गाला डिनर) में शामिल होंगे।

इसके बाद मुख्यमंत्री सर्किट हाउस आएंगे और रात्रि विश्राम करेंगे। सोमवार को मुख्यमंत्री 11.20 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट से प्रतापगढ़ जाएंगे।काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर को आदर्श उदाहरण बताया जाएगा। सिक्स व फोरलेन सड़कों, ओवरब्रिज व फुट ओवरब्रिज के निर्माण से जुड़ी जानकारियां दी जाएंगी। यह भी बताया जाएगा कि भविष्य में विकास की गति और तेज होगी। दुनिया का तीसरा पब्लिक ट्रांसपोर्ट का रोपवे काशी में बनाया जा रहा है।

जी 20 देशों के सम्मेलन में विकास मॉडल और तकनीक का आदान प्रदान भी किया जाएगा। दुनिया की अर्थव्यवस्था में अहम भूमिका निभाने वाले देशों के विकास मंत्रियों का समूह रविवार से तीन दिन विकास पर मंथन करेगा। अब जी 20 देशों के विकास मंत्रियों का आगमन हो रहा है, इसके लिए काशी सजकर तैयार है। शहरवासियों का कहना है कि इस बार की तैयारियों ने पुरानी यादें ताजा कर दी हैं।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More