बिहार:समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के सिंघिया बहेरी पथ पर सड़क किनारे खड़ी एक ट्रक में शनिवार रात बारात लेकर लौट रही स्कार्पियो ने टक्कर मार दिया।बताया जा रहा है कि बारात मर्रा बसंतपुर कुशेश्वरस्थान से वापस बहेड़ी के बलीगांव लौट रही थी। मृतक की पहचान बहेरी उजैना के स्कार्पियो चालक श्याम कुमार यादव (25), बाराती मोहम्मद सोनू (16), दरभंगा निवासी नबी अहमद (14) के रूप में की गई है। मृतक श्याम और सोनू के शव को सिंघिया पुलिस ने जब्त तक सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया है।
जबकि तीसरे मृतक का शव DMCH में पड़ा हुआ है।परिजनों ने बताया कि मरवाड़ा चौक पर 3 दिन पहले दो ट्रक आपस में टकरा गए थे। इस दौरान एक ट्रक घटनास्थल पर लगी हुई थी। अगर प्रशासन उस ट्रक को सड़क से हटा दी होती, तो यह हादसा नहीं होता।बताया गया है कि उक्त बाराती गांव के मेहमान हैं, जो दूसरे जगह से बाराती में शामिल होने के लिए आए हुए थे। घायलों में मोहम्मद फैयाज के अलावा तीनों शाहनवाज नामक युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है है कि एक शाहनवाज कोमा में हैं।घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।
Comments are closed.