बदायूं: वजीरगंज ब्लॉक की ग्राम पंचायत बनकोटा में तीन दिन भूखे रहे गोवंश के प्रकरण में लापरवाह लोग डीएम के निशाने पर आ गये। डीएम के निर्देश पर डीडीओ स्वेतांक पाण्डेय ने ग्राम विकास अधिकारी को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही चारों केयर टेकरों की सेवा समाप्त की गयी है।ग्राम पंचायत बनकोटा स्थित गोशाला से गोवंश का मिट्टी चाटते हुये वायरल वीडियो के बाद खुलासा हुआ कि गोवंश के लिये तीन दिन से कुछ खाने को नहीं मिला है और गोवंश भूख से तड़प रहे हैं।
डीएम के संज्ञान में बात पहुंची तो उन्होंने तत्काल गोवंश को भूसा, चारे की व्यवस्था कराते हुये पूरे मामले पर जांच बैठा दी। जांच एसडीएम बिसौली एवं सीवीओ ने की। एसडीएम एवं सीवीओ की जांच में प्रथम दृष्टया प्रधान, ग्राम विकास अधिकारी, डॉक्टर एवं केयरटेकर की लापरवाही उजागर हुयी थी।
डीएम के पास जब जांच पहुंची तो उन्होंने संबंधित के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश जारी कर दिये। इसी क्रम में डीडीओ स्वेतांक पाण्डेय ने ग्राम विकास अधिकारी को निलंबित कर दिया। इसके साथ ही गोशाला में गोवंश की देखरेख के लिये रखे गये चारों केयर टेकरों को बाहर का रास्ता दिखा दिया। इधर इस मामले में पशुचिक्तसाधिकारी वजीरगंज की लापरवाही उजागर हुयी है। ऐसे में डॉक्टर के खिलाफ सीवीओ ने प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई
Comments are closed.