महराजगंज: सोनौली कोतवाली क्षेत्र के पिपरहिया चौराहे के पास चार पहिया वाहन की चपेट में बाइक आ गई।पुलिस के अनुसार, रविवार की 10:30 बजे सोनौली कोतवाली क्षेत्र के पिपरहिया चौराहे के पास चार पहिया वाहन बाइक से टकरा गई। हादसे के बाद घायल चीखने-चिल्लाने लगे। चार पहिया वाहन में सवार सूरज (25 ) निवासी लक्ष्मीपुर और रागिनी (5) निवासी सेवतरी थाना परसा मलिक की मौत हो गई।
शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।इसके अलावा दिनेश कुमार, सुरेंद्र, दीपक कुमार, श्याम विहारी, घुल्लुर निवासी लक्ष्मीनगर को गंभीर रूप से घायल हो गए। रतनपुर सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष सोनौली अभिषेक सिंह ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed.