लखनऊ: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार की कथनी और करनी में अंतर है। डबल इंजन की सरकार में कानून-व्यवस्था का हाल यह है कि सत्ताधारी सांसद के खिलाफ पुलिस एफआईआर कर रही है। चांदी की लूट में पुलिस वालों का ही हाथ मिला है और चोरी की बाइक थाने से बरामद हो रही है। अखिलेश ने साथ ही नारा दिया- 80 हराओ-भाजपा हटाओ।
अखिलेश यादव ने जारी एक बयान में कहा कि मुख्यमंत्री बात तो जीरो टॉलरेंस की करते है, लेकिन उनके संरक्षण में भ्रष्टाचार और अपराध को खुली छूट मिली हुई है। भाजपा सरकार में 10 गुना भ्रष्टाचार बढ़ गया है। सवा छह साल के कार्यकाल में भाजपा का असली काम यही है कि कागजों में सब चकाचक और असलियत में बदहाल उत्तर प्रदेश।उन्होंने कहा कि जलभराव की दिक्कतें दूर करने के लिए भाजपा सरकार ने 15 जून की तारीख तय की पर अभी तक कई नालों की सफाई के आसार तक नहीं दिखे है।
Comments are closed.