बिजनौर: नूरपुर नगर के एक निजी अस्पताल में प्रसव होने के बाद प्रसूता की हालत बिगड़ने पर मौत हो गई।कस्बे के मोहल्ला मोहम्मद नगर निवासी जाकिर उर्फ सैवन ने अपनी पुत्रवधू फरहीन को रविवार की रात साढे नौ बजे प्रसव पीडा होने पर नहटौर रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां सोमवार की सुबह करीब चार बजे उसने पुत्र को जन्म दिया।
बताया जाता हैं कि पुत्र को जन्म देने के बाद प्रसुता फरहीन की हालत बिगडने लगी। परिजनों का आरोप है कि चिकित्सक व अस्पताल स्टाफ ने उन्हे कमरे उसके पास जाने नही दिया।कुछ समय बाद ही फरहीन की मौत हो गई। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। गुस्साए परिजनो ने चिकित्सक पर उपचार में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा किया।
इस दौरान चिकित्सक समेत अस्पताल का सभी स्टाफ फरार हो गया। सूचना पर थानाध्यक्ष संजय कुमार तोमर,कस्बा इंचार्ज विनोद कुमार, महिला उप निरीक्षक चंचल तोमर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। परिजनों से जानकारी ली। पुलिस कार्यवाही में जुटी है। अभी कोई तहरीर मिलने से इंकार किया है। बताया जाता है कि इससे पहले रमजान माह में इसी अस्पताल में मोरना निवासी एक प्रसुता की मौत हुई थी।
Comments are closed.