अलीगढ़: महानगर के गांधी पार्क क्षेत्र के विकास नगर में रविवार शाम कुछ युवकों ने एक युवक को घेरकर बेरहमी से पीटा और उसकी बाइक को भी आग के हवाले कर दिया।अतरौली के निजी डिग्री कॉलेज से पढ़ाई कर रहा राहुल रविवार शाम घर से निकला ही था। तभी इलाके में दबंगई करते फिरते पांच-छह युवकों ने उसे पकड़ लिया और गली में नाली के सहारे गिराकर लात-घूसों से बेरहमी से पीटा।
साथ में नाली के सहारे खड़ी उसकी बाइक को क्षतिग्रस्त करते हुए उसे आग लगा दी। शोर-शराबा सुनकर जब मोहल्ले के लोग एकत्रित होने लगे तो वह खुद को घिरता देख हवाई फायरिंग करते हुए भाग गए। बाद में किसी युवक द्वारा बनाया गया घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दिया और खबर पर पुलिस भी पहुंच गई।
सीओ द्वितीय पुनीत द्विवेदी के अनुसार हालांकि राहुल ने किसी तरह की रंजिश से इंकार किया है। घटना के मूल में रुपयों का विवाद निकल रहा है। आरोपियों की तलाश जारी है। इधर, बताया गया है कि हमलावरों में से एक सट्टे आदि के व्यापार से जुड़ा है।पुलिस मुकदमा दर्ज करने और आरोपियों की तलाश में जुटी है।
Comments are closed.