दिल्ली:नेताजी सुभाष पैलेस इलाके में उधार की रकम मांगने पर हमलावरों ने एक युवक के सिर में चाकू मार दिया। पीड़ित ने भागकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने घायल युवक को पास के अस्पताल में भर्ती कराया।पीड़ित के बयान पर पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस नामजद आरोपी व उसके साथियों की तलाश कर रही है।
घायल युवक की पहचान मोहम्मद आजम के रूप में हुई है।आजम ने पुलिस को बताया कि वह जूलरी बॉक्स बनाने का काम करता है। इलाके में रहने वाले शाहिद ने उससे अब तक 45 लाख रुपये उधार ले चुका है। पैसे मांगने पर शाहिद उससे झगड़ा करता है और जान से मारने की धमकी देता है। शुक्रवार देर रात सवा 12 बजे वह अकेला घर जा रहा था। शाहिद ने अपने दो परिचितों के साथ उसे पकड़ लिया। तीनों ने उसकी पिटाई कर दी।
Comments are closed.