बिजली का जर्जर तार सैकड़ों लोगों के लिए बना मुसीबत बिजली विभाग कर रहा है अनदेखी
राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़
रिपोर्ट
गाजीपुर: भांवरकोल कुण्डेसर (कबीरपुर खुर्द )बिजली के जर्जर तार गांव के सैकड़ों लोगों के लिए मुसीबत बन गए हैं। लगातार मांग के बाद भी इनसे छुटकारा नहीं मिल पा रहा है। बिजली विभाग के लोग हादसे के इंतजार में हैं। यहां से गुजरने वाले वाहनों को भी डंडे से तार ऊपर उठाने के बाद निकलने का रास्ता मिल पाता है। इसी तरह कहीं पेड़ों पर तो कहीं पर डंडों के सहारे तार बंधे हुए हैं।नेशनल हाईवे 31 सड़क में बिजली के जर्जर तार अर्से से लोगों के लिए परेशानी का सबब बने हैं।
Comments are closed.