संतकबीरनगर:कच्ची शराब पीने से मंगलवार देर शाम तीन युवकों की मौत हो गई।जानकारी के अनुसार, धनघटा गांव निवासी भालचंद्र उर्फ डेबा की पत्नी अशरफा देवी की मंगलवार को मौत हो गई थी। अंतिम संस्कार में शामिल होने गांव के अशोक उर्फ साधू यादव (50) और सुनील उर्फ पप्पू फैजाबादी (40) सरयू नदी के बिडहर घाट पर गए थे।ग्रामीणों के मुताबिक घाट पर दोनों ने कच्ची शराब का सेवन किया। देर शाम दोनों की तबीयत बिगड़ गई।
पप्पू को लोग सीएचसी मलौली ले गए और इलाज कराकर लौट आए। घर पहुंचने के थोड़ी देर बाद पप्पू की मौत हो गई।उधर, अशोक उर्फ साधू यादव थाने के सामने और पंजाब नेशनल बैंक के पीछे गिरे पड़े थे। अचेतावस्था में उन्हें सीएचसी मलौली ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।ग्रामीणों का कहना है कि दोनों लोगों की मौत कच्ची शराब के सेवन से हुई है।
उनका कहना है कि बिना पुलिस को सूचना दिए सुनील उर्फ पप्पू फैजाबादी के शव को लोग अंतिम संस्कार के लिए देर शाम बिडहर घाट ले गए।वहीं, कटार मिश्र के राजेश यादव (22) मंगलवार देर शाम कच्ची शराब पीकर घर लौटे तो उनकी तबीयत बिगड़ गई। परिजन उन्हें सीएचसी मलौली ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।डॉक्टर के मुताबिक ऐसा लग रहा है कि कच्ची शराब पीने से तीनों की मौत हुई है। कच्ची शराब के जहरीली होने की आशंका है।
Comments are closed.