गाजियाबाद: क्रासिंग रिपब्लिक क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपने घर की चौथी मंजिल से कुत्ते को नीचे फेंक दिया। जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पशु प्रेमी महिला ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उनके साथ भी गाली-गलौज कर उन्हें भी हत्या की धमकी दी। अरिहंत एम्बियंस सोसायटी निवासी पशु प्रेमी महिला सुदेश चौहान ने बताया कि नौ जून की रात करीब 10 बजे वह कुत्तों का खाना लेकर सैन विहार गई थी।
कुत्तों को खाना खिलाने के बाद वहां से वापस घर लौट रही थी। इसी दौरान सैन विहार निवासी रामकुमार नामक व्यक्ति ने अपने मकान की चौथी मंजिल से एक कुत्ते को नीचे फेंक दिया। घायल कुत्ते को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान मौत हो गई है। एसीपी वेव सिटी रवि प्रकाश सिंह का कहना है कि मामले में केस दर्ज कर जांच की जा रही है।
Comments are closed.