फैक्ट्री में आग लगने के कारण हुए धमाके में 6 महीने के मासूम समेत 4 लोगो की मौत

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़

रिपोर्ट

मुरादाबाद: संभल के गुन्नौर के मोहल्ला सराय में मंगलवार की शाम करीब पौने छह बजे आतिशबाजी के कारोबारी साबिर अली के घर तेज धमाकों से साबिर की पत्नी गुड्डो (45), बेटी अनम (17), और पड़ोसी पप्पू की बेटी सुमैय्या (15) की मौत हो गई। मोहल्ला सराय के लोगों ने बताया कि मंगलवार की शाम पौने छह बजे के आसपास पहला धमाका हुआ। इसके साथ ही मकान से धूल और धुएं का गुबार उठा। लोग कुछ समझ पाते उससे पहले रुक-रुक कर और धमाके होने लगे। शाम साढ़े छह बजे तक कई धमाके हुए और साबिर का मकान ढह गया।

मलबा छिटककर काफी दूर तक फैलने से भगदड़ मच गई। लोग घरों से निकल कर इधर-उधर भागने लगे।संभल के गुन्नौर में हुए आतिशबाज के घर धमाके से मोहल्ला सराय ही नहीं बल्कि पूरा गुन्नौर दहल गया। मोहल्ला सराय के लोगों को तो सही से सुनाई नहीं पड़ रहा। धमाकों की आवाज कानों में गूंज रही है। वहीं, जब यह धमाका हुआ तो लोग दौड़ने लगे और धूल का गुबार उड़ता रहा।पहला धमाका बहुत तेज आवाज के साथ हुआ था।

अन्य धमाके कम आवाज से हुए। धमाके आतिशबाज साबिर के घर हो रहे हैं, यह समझने में लोगों को दस मिनट लग गए।जसवंत को अलीगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ओम का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जसवंत की पत्नी आरती ने बताया कि उनके पति मजदूरी करते हैं। मंगलवार को वह घर पर ही थे। गर्मी ज्यादा थी तो गली में चारपाई डालकर लेट गए थे।

और अपने साथ छह महीने के बेटे ओम को भी ले गए थे।इसी दौरान तेज धमाका हुआ और पति और बेटा खून से सने हुए घर में आए। जिन्हें देखकर चीख निकल गई। बताया कि ओम इकलौता बेटा था। दो बेटियां हैं जो बड़ी हैं। परिजनों का रोरो कर बुरा हाल है। बेटे की मौत हो गई है और पिता जिंदगी और मौत के बीच पहुंच गया है। चोट लगने से ज्यादा बेटे की मौत का सदमा है। परिजनों को भी अब जसवंत की ज्यादा चिंता सता रही है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More