लखनऊ: बंथरा इलाके में रविवार को अचानक ब्रेक लगाने से बाइक में पीछे बैठी महिला सड़क पर सिर के बल गिकर गंभीर रूप से घायल हो गई। पति ने पुलिस की मदद से आननफानन अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतका के भाई ने जांच की मांग की है। इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे के मुताबिक, मृतका स्वीटी वर्मा (41) मूलरूप से आशियाना के किला मोहम्मदी की रहने वाली थी।
रविवार सुबह स्वीटी पति सुनील कुमार के साथ बाइक से कार्यक्रम में शामिल होने बंथरा के नरेना गांव जा रही थी। रास्ते में सामने से गाड़ी आ जाने के चलते सुनील को अचानक ब्रेक लगाना पड़ा। इससे पीछे बैठी स्वीटी सिर के बल सड़क पर जा गिरी। घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसकी मौत हो गई। स्वीटी के भाई अवधेश ने जांच की मांग की है।
Comments are closed.