मल्लावां हरदोई: गंगा एक्सप्रेसवे के डंपर द्वारा सुप्रसिद्ध स्थान बाबा सुनासीर नाथ मल्लावां से 3 किलोमीटर दूरी पर है। सुप्रसिद्ध मंदिर स्थित है। मार्ग के समीप मिट्टी की ढुलाई होने से बाबा मंदिर जाने वाले भक्तों को पैदल निकलना दूभर हो गया था। वही कई ग्रामीणों ने सुनासी ग्राम प्रधान अनूप यादव से अपनी फरियाद लगाते हुए कहा कि बाबा मंदिर मार्ग सही कराया जाए क्योंकि 1 माह बाद बाबा सुनासीर नाथ पर सावन मेला लगने के उपरांत मार्ग ध्वस्त पड़ा हुआ है।
जिससे पैदल दर्शनार्थियों को चलना दूभर हो गया है वही प्रधान अनूप यादव ने जेसीबी से बाबा सुनासीर नाथ मंदिर तक जाने का रास्ता सही कराया है। जिससे आने वाले सावन मास मेले में किसी भी दर्शनार्थी को दिक्कत का सामना करना ना पड़े जबकि प्रधान ने उपजिलाधिकारी बिलग्राम जिला अधिकारी हरदोई को एक प्रार्थना पत्र प्रेषित किया है कि गंगा एक्सप्रेस वे के कार्यकर्ताओं ने इस मार्ग को डैमेज किया है।
जिसे डामरीकरण करवाना अति आवश्यक है परंतु अभी तक सरकारी अमले ने इस मार्ग पर ध्यान नहीं दिया है। लाखों की संख्या में सावन मास मेला में दर्शनार्थी श्रद्धालु बाबा सुनासीर नाथ मंदिर पर मत्था टेकने के लिए आते हैं। जैसे लखीमपुर, सीतापुर, शाहजहांपुर, लखनऊ, उन्नाव, कानपुर, कन्नौज, फर्रुखाबाद, गृह जनपद हरदोई से भक्तगण बाबा सुनासीर नाथ के शरण में आकर अपनी फरियाद करते हैं। ऐसी स्थिति में मार्ग दुरुस्त कराना प्रधान की प्राथमिकता बन रही थी जिसे दुरुस्त कराया जा रहा है ।
Comments are closed.