अम्बेडकरनगर: विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घघाटन जिला अधिकारी अविनाश सिंह ने फीता काट कर किया। रक्तदान शिविर में 50 से ज्यादा लोगो ने रक्तदान किया।इस अवसर पर जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कहाकि रक्तदान सबसे बड़ा दान होता है। हम सबको रक्तदान करना चाहिए।
जब हम रक्तदान करते है तो वही रक्त किसी जरूरत मन्द के जीवन को बचाता है। जिलाधिकारी ने बताया कि रक्तदान शिविर में करीब 50 लोगो ने रक्त दान किया है अभी और लोग भी रक्तदान करेगे। उन्होंने बताया कि ब्लड बैंक में प्रति माह करीब 350 यूनिट ब्लड की आवश्यकता होता है। जब हम लोग ब्लड डोनेट करेगे तभी यह आवश्यकता पूरी होगी।
जिला अधिकारी ने बताया कि कल किसी मरीज को ओ पॉजीटिव ब्लड चाहिए था, जिसके लिए काफी दिक्कत हुई। उन्होंने ब्लड डोनेट करने वाले लोगो की तारीफ करते हुए कहाकि कुछ लोग दस बार ब्लड डोनेट कर चुके है। ऐसे लोग ब्लड डोनेट कर समाज की सेवा कर रहे है। इस अवसर पर सीएमओ डॉ श्रीकांत शर्मा, सीएमएस ओम प्रकाश सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी अधिकारी मौजूद रहे।
Comments are closed.