उन्नाव:इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी की जनपद शाखा द्वारा विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में विशाल रक्तदान कैम्प का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने फीता काटकर उद्घाटन करने के बाद स्वयं रक्तदान कर सबको प्रेरित किया। सभापति अशादीन तिवारी ने अतिथियों का अभिनंदन करते हुए रेड क्रॉस के जनहितकारी कार्यों के बारे में बताया। सी एम ओ डॉ सत्यप्रकाश ने 14 जून विश्व रक्तदान दिवस का इतिहास बताया।
सी एम एस डॉ सुशील कुमार और महिला सी एम एस ने रक्तदान में रेड क्रॉस की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। राज्य प्रतिनिधियों हरिहर दीक्षित और मोहम्मद सलीम ने 25 वर्ष बाद निर्वाचित हुई जिला कार्यकारिणी का परिचय बताया। कोषाध्यक्ष हर्ष तिवारी और राज्य प्रतिनिधि संजय सिंह चौहान फौजी ने रक्तदाताओं का परिचय कराया। संचालन कर रहे उप सभापति मनीष सिंह सेंगर ने रेड क्रॉस के अंतरराष्ट्रीय इतिहास पर प्रकाश डाला।
इसी क्रम में जिला विधिक प्राधिकरण के सचिव अपर जिला जज़ मनीष निगम की अध्यक्षता में रक्तदान और विधिक जागरूकता का आयोजन हुआ। पदाधिकारियों ने अतिथियों को बुके और माला भेंट कर स्वागत किया। कार्यकारिणी सदस्य विष्णु कुमार गौड, उमेश चंद्र साईं बाबा, पूर्व प्रमुख ज्ञानेंद्र सिंह, भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति से आनंद अवस्थी, दिव्यांग जन कल्याण अधिकारी अमित सोनकर, अनुराग अवस्थी, अनिल कुशवाहा, के डी त्रिवेदी, मीनू त्रिवेदी, अखिलेश अवस्थी, अजय त्रिवेदी, राहुल कश्यप, डॉ आशीष श्रीवास्तव, डॉ आयुषी, डॉ प्रशांत, प्रशांत सिंह आदि ने महादानियों का उत्साहवर्धन किया।
नर सेवा नारायण सेवा संस्था से विमल द्विवेदी की अगुवाई में दानियों को पुष्टाहार कराया गया। लाइफ सेवर्स के संस्थापक अनुराग सिंह राठौर और सुरेंद्र पाटेकर, एन सी सी कमांडर रवि रंजन की अगुवाई में कई रक्तदान हुए। सचिव संदीप पांडेय ने कैम्प के समापन पर रेड क्रॉस में सहयोग करने की अपील संस्थाओं से करते हुए सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
Comments are closed.