बिहार: बेगूसराय में अपराधियों की पिटाई से घायल युवक नीतीश कुमार की बीती रात इलाज के क्रम में मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि नीतीश कुमार 4 जून की संध्या दूध लाने के लिए दूध सेंटर पर जा रहा था उसी वक्त आरोपी विपिन कुमार उर्फ कैलू एवं उनके दोनों पुत्रों ने लोहे की रॉड से हमला कर पहले उसे बाइक से गिरा दिया और फिर इसकी जमकर पिटाई कर दी।
इतना ही नहीं आरोपियों के द्वारा इसे जान से मारने के लिए ले जाया जा रहा था लेकिन उसी वक्त कुछ लोगों ने देख लिया और किसी तरह नीतीश कुमार को छुड़ाकर उसके परिजनों को इसकी सूचना दी।आननफानन में परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और नीतीश को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया था। चिकित्सकों ने नीतीश की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे निजी अस्पताल रेफर कर दिया।
चिकित्सकों के अनुसार नीतीश की स्थिति काफी गंभीर थी। रातभर वह जिन्दगी और मौत से जूझता रहा और सुबह होने से पहले उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों के अनुसार आरोपी विपिन कुमार उर्फ कैलू अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं और पहले भी कई घटनाओं में उनकी संलिप्तता सामने आई है। फिलहाल घटना के बाद जहां परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। घटना के संबंध में मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Comments are closed.